केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा नेताओं के पास नहीं कोई काम : नीतीश कुमार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों व नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा पर बात को घुमाने का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री व पार्टी के नेता बिहार में लगातार अपने रिश्तेदारों के यहां घूम रहे है और होटलों में प्रेसवार्ता कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:51 PM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों व नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा पर बात को घुमाने का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री व पार्टी के नेता बिहार में लगातार अपने रिश्तेदारों के यहां घूम रहे है और होटलों में प्रेसवार्ता कर सूबे की जनता को गुमराह कर रहे है. गठबंधन को लेकर जारी खींचतान पर स्थिति स्पष्ट करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि विलय में कोई तकनीकी बाधा नहीं है और गतिरोध को जल्द दूर कर लिया जायेगा.

भाजपा पर हमला तेज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय मंत्रियों व नेताओं के पास कोई काम नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सभी केंद्रीय मंत्री व नेता बिहार में लगातार दौरा कर रहे है और अपने रिश्तेदारों के घर घूम रहे हैं. साथ ही सूबे की जनता को गुमराह करने के उद्देश्य से होटलों में प्रेसवार्ता कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव के बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व जनता परिवार के विलय में तकनीकी दिक्कत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि चैप्टर अभी भी बंद नहीं हुआ है और वे सुझाव देंगे कि समाजवादी प्रमुख मुलायम सिंह यादव इस बारे में स्थिति स्पष्ट करने के लिए जल्द बैठक बुलाये.

जनता परिवार के विलय को लेकर गठित इन छह दलों की कमेटी ने गत 10 मई को कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व तकनीकी कारणों से विलय की कोई संभावना नहीं है, जिसके सदस्य रामगोपाल यादव भी हैं. अगर हम जल्दबाजी में विलय करते हैं तो यह अपने दलों के लिए डेथ वारंट पर हस्ताक्षर करने के समान होगा. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रामगोपाल के उक्त कथन की ओर इशारा करते हुए गत 14 मई को कहा था कि जनता परिवार के विलय के बीच में जो तकनीकी मामले आये हैं उसका समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है पर भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए गठबंधन बनाकर या जैसे भी संभव हो इस वर्ष के अंत में होने वाला बिहार विधानसभा चुनाव लडेंगे. पुराने जनता परिवार से अलग हुई सपा, जदयू, राजद, जदएस, आईएनएलडी और समाजवादी जनता पार्टी विलय को लेकर प्रयासरत हैं पर नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी जानकारी के मुताबिक विलय में कोई तकनीकी रुकावट नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर अगर कोई तकनीकी बाधा बतायी जा रही है उसका निदान छह दलों को आपस में मिल-बैठकर करना चाहिये.

Next Article

Exit mobile version