फोटो पटना में- पिछले साल की तरह इस बार भी 12वीं में लड़कियों का रहा राज संवाददाता, पटनाआइसीएसइ बोर्ड के आइएससी 12वीं के रिजल्ट में पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी. जहां ओवल ऑल रिजल्ट में लड़कियां अव्वल रही, वहीं टॉपर लिस्ट में भी लड़कियों का पूरी तरह से कब्जा रहा. 12वीं के अगर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों ही स्टीम की बात करें तो कुल 10 टॉपर लिस्ट में एक ही स्कूल की लड़कियों ने कब्जा कर दिया. सेंकेड और थर्ड टॉपर में डान बास्को और माउंट कार्मेल हाई स्कूल की स्टूडेंट्स एक दो स्थान पर ही जगह बना पायी. साइंस टॉपर में जहां पहले स्थान पर सेेंट जोसफ हाई स्कूल की दिविता श्री ने 95 परसेंट के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं सेकेंड टॉपर रजनी सिन्हा भी 93 परसेंट मार्क्स के साथ सेंट जोसफ कांवेंट हाई स्कूल की ही हैं. थर्ड टॉपर में सेंट जोसफ हाई स्कूल और डान बास्को एकेडमी का स्टूडेंट शामिल था. कुछ ऐसा ही हाल आर्ट्स और कॉमर्स विषय के रिजल्ट में भी हैं. आर्ट्स में जहां याशिका कंठ 97.5 परसेंट के साथ सेंट जोसफ हाई स्कूल से ही टॉपर बनी है. वहीं कॉमर्स स्टीम में भी दिव्या तिवरीबाल 98.5 परसेंट मार्क्स के साथ स्टेट टॉपर बनी है. ज्ञात हो कि पिछले साल 2014 में भी 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने ही बाजी मारी.
क्लिन स्वीप कर सेंट जोसफ कांवेंट की लड़कियां रही सबसे आगे
फोटो पटना में- पिछले साल की तरह इस बार भी 12वीं में लड़कियों का रहा राज संवाददाता, पटनाआइसीएसइ बोर्ड के आइएससी 12वीं के रिजल्ट में पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी. जहां ओवल ऑल रिजल्ट में लड़कियां अव्वल रही, वहीं टॉपर लिस्ट में भी लड़कियों का पूरी तरह से कब्जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement