मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 63 चिकित्सकों का पदस्थापन

संवाददाता,पटनामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा शिक्षकों की संख्या को लेकर दी गयी आपत्तियों के बाद राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बड़ी संख्या में चिकित्सक शिक्षकों की संविदा पर पदस्थापन किया गया है. इसमें सीनियर रेजीडेंट/ट्यूटर के पद से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोेफेसर तक के पद शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:04 PM

संवाददाता,पटनामेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) द्वारा शिक्षकों की संख्या को लेकर दी गयी आपत्तियों के बाद राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बड़ी संख्या में चिकित्सक शिक्षकों की संविदा पर पदस्थापन किया गया है. इसमें सीनियर रेजीडेंट/ट्यूटर के पद से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोेफेसर तक के पद शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने उन नव सृजित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से भी चिकित्सकों को हटा दिया है, जहां पर अभी तक शैक्षणिक सत्र आरंभ नहीं हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 63 चिकित्सकों को सीनियर रेजीडेंट भर्ती एवं सेवा शर्त नियमावली 2008 के तहत विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में सीनियर रेजीडेंट/ट्यूटर के पद पर पदस्थापित किया गया है. इनका कार्यकाल तीन वर्षों के लिए होगा. तीन वर्षों की अविधि पूरा करने के बाद ये चिकित्सक अपने मूल संवर्ग में वापस लौट जायेंगे. विभाग ने नवसृजित सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल,छपरा, समस्तीपुर और पूर्णिया में पदस्थापित किये गये 16 सीनियर रेजीडेंट/ट्यूटर को वहां से स्थानांतरित करते हुए बेतिया, भागलपुर, गया, पावापुरी और मुजफ्फरपुर में पदस्थापित किया है. इसी तरह से नवसृजित मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पदस्थापित 23 असिस्टेंट प्रोफेसरों को भी पूर्व से स्थापित किये गये बेतिया, पावापुरी, पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेजों में स्थानांतरित कर दिया. इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित चयन समिति की अनुशंसा के आलों में 33 गैर संवर्गीय असिस्टेंट प्रोफेसर, आठ एसोसिएट प्रोफेसर और 21 प्रोफेसरों को भी विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पदस्थापित किया है.

Next Article

Exit mobile version