10वीं में पटना का अक्षत स्टेट टॉपर
12वीं में कॉमर्स में दिव्या स्टेट टॉपर 93 से 98 परसेंट के बीच आइसीएसइ बोर्ड के रिजल्ट में हुआ अंकों की बरसात- आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं और 12वीं का निकला रिजल्ट- इस्टर्न रिजन से 96.91 परसेंट स्टूडेंट्स हुए पास. पटना रिजन 98.49 परसेंट संवाददाता, पटनाकाउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) और इंडियन स्कूल […]
12वीं में कॉमर्स में दिव्या स्टेट टॉपर 93 से 98 परसेंट के बीच आइसीएसइ बोर्ड के रिजल्ट में हुआ अंकों की बरसात- आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं और 12वीं का निकला रिजल्ट- इस्टर्न रिजन से 96.91 परसेंट स्टूडेंट्स हुए पास. पटना रिजन 98.49 परसेंट संवाददाता, पटनाकाउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) 2015 के रिजल्ट की घोषणा सोमवार को कर दी गयी है. इस बार आइसीएसइ और आइएससी का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है. आइसीएसइ 10वीं में पटना के सेंट पॉल्स हाइस्कूल के अक्षत सिन्हा स्टेट टॉपर बने हैं. अक्षत सिन्हा को 98.2 फीसदी मार्क्स आया है. वहीं, 10वीं में सेकेंड टॉपर बनने का श्रेय दो स्टूडेंट्स को मिला. डॉन बास्को एकेडमी का राहुल चंद्रा और सेंट पॉल्स हाइस्कूल के स्टूडेंट हर्ष राज सेंकेंड टॉपर बने हैं. वहीं, थर्ड टॉपर इंटरनेशनल स्कूल का स्टूडेंट जैन जफर और सेंट पॉल्स हाइस्कूल का सुभव कुमार बने हैं. वहीं 12वीं में इस बार स्टेट टॉपर दिव्या तिवरीबाल बनी हैं. सेंट जोसफ कांवेंट हाइस्कूल, पटना की कॉमर्स की टॉपर दिव्या तिवरीबाल को 98.5 परसेंट मार्क्स प्राप्त हुए हैं. वहीं, सेंट जोसफ कांवेंट हाइस्कूल की आर्ट्स की टॉपर याशिका कंठ सेंकेंड स्टेट टॉपर बनी हैं.