विधि पदाधिकारी की भूमिका पर मेयर ने उठाया सवाल
— निगम के खाता को सील करने का मामलासंवाददाता,पटना : मेयर अफजल इमाम ने सोमवार को नगर आयुक्त जय सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने विधि पदाधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिविल कोर्ट में निगम का पक्ष सही तरीके से नहीं रखा गया है. इससे कोर्ट ने निगम के […]
— निगम के खाता को सील करने का मामलासंवाददाता,पटना : मेयर अफजल इमाम ने सोमवार को नगर आयुक्त जय सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने विधि पदाधिकारी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिविल कोर्ट में निगम का पक्ष सही तरीके से नहीं रखा गया है. इससे कोर्ट ने निगम के चार बैंक एकाउंट को सील किया गया है,जिससे जनहित का कार्य रूक गया है. मेयर ने लिखा है कि कोर्ट में कितने मामले चल रहे हैं. इसकी जानकारी स्थायी समिति को होनी चाहिए. मेयर ने कहा है कि मौर्या टावर का निर्माण पीआरडीए ने कराया है और वालिया पीआरडीए के विरुद्ध कोर्ट गया था. अब नगर निगम व पीआरडीए का विलय हो गया है. हालांकि दोनों के एकाउंट अलग-अलग हैं. पीआरडीए के एकाउंट से एक रुपया खर्च नहीं हो रहा है. कोर्ट को सही पक्ष रखा गया होता,तो पीआरडीए का एकाउंट सील होता, लेकिन निगम का महत्वपूर्ण एकाउंट सील किया गया है. मेयर ने कहा कि विधि पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद की सेवा समाप्त हो गयी है और सेवा विस्तार के लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना भी जारी नहीं की है. ये कैसे कार्य कर रहे हैं.