भारत का विकास दर चीन से अधिक: जयंत
संवाददाता, पटना केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि भारत का विकास दर चीन के विकास दर से अधिक है. वे दरभंगा के लिए रवाना होने के पूर्व पटना हवाई अड्डा पर पर पत्रकारों से बरत कर रहे थे. सिन्हा ने कहा कि फिलहाल चीन का जीडीपी भारत के जीडीपी से बहुत […]
संवाददाता, पटना केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि भारत का विकास दर चीन के विकास दर से अधिक है. वे दरभंगा के लिए रवाना होने के पूर्व पटना हवाई अड्डा पर पर पत्रकारों से बरत कर रहे थे. सिन्हा ने कहा कि फिलहाल चीन का जीडीपी भारत के जीडीपी से बहुत अधिक है, लेकिन आनेवाले दिनों में भारत की जीडीपी चीन की जीडीपी से अधिक होगा. उन्होंने कहा कि जनता की सहयोग और समर्थन मिला तो जल्द ही भारत विकास के मामले में चीन से आगे निकल जायेगा. सिन्हा भूकंप पीडि़तों के हालचाल और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी के लिए लिए दरभंगा गये.