उद्घाटन कार्यक्रमों में दो सांसदों को नहीं बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण : एजाज
संवाददाता,पटनाजनक्रांति अधिकार मोरचा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया है कि विकास के मामले में राज्य सरकार राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भागलपुर-नवगछिया विजयघाट पुल के उद्घाटन के अवसर सांसद राजेश रंजन और रंजीता रंजन को नहीं बुलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन के मौके पर दोनों सांसदों […]
संवाददाता,पटनाजनक्रांति अधिकार मोरचा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया है कि विकास के मामले में राज्य सरकार राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भागलपुर-नवगछिया विजयघाट पुल के उद्घाटन के अवसर सांसद राजेश रंजन और रंजीता रंजन को नहीं बुलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन के मौके पर दोनों सांसदों को राजनीतिक कारणों से नहीं बुलाया था. जबकि कार्यक्रम में राजद व जदयू के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. कोसी और भागलपुर की जनता जानती है कि पप्पू यादव और रंजीत रंजन का पुल निर्माण में बड़ा योगदान था. उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता. इस पुल का निर्माण भी अभी पूरी तरह नहीं हुआ है. राजनीतिक लाभ के लिए उस आधे-अधूरे पुल का उद्घाटन कर दिया गया. इस पुल के लिए अभी एप्रोच पथ भी नहीं बना है.