पूर्व मंत्री के नेतृत्व में अति पिछड़ा महासभा ने निकाला आक्रोश मार्च
संवाददाता, पटनाअति पिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले मांगों को लेकर सोमवार को गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक आक्रोश मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार ने किया. डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटे में […]
संवाददाता, पटनाअति पिछड़ा वर्ग महासभा के बैनर तले मांगों को लेकर सोमवार को गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक आक्रोश मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार ने किया. डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटे में सेंधमारी की जा रही है. इसे बंद कोटे में वृद्धि करना चाहिए. इस वर्ग को विधायिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका व निजी क्षेत्र में आरक्षण मिले. उन्होंने पंद्रह अत्यंत पिछड़ी जातियों को एससी-एसटी में शामिल करने के लिए त्वरित कार्रवाई किये जाने की मांग की. डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं सुनी तो 28 मई को मशाल जुलूस निकाल कर आंदोलन को आगे बढ़ाया जायेगा. प्रदर्शन में पवन कुमार चंद्रवंशी, मंजय कुमार, रामरक्षा, शिवपूजन चंद्रवंशी, मनोज कुमार सहित कई लोगों ने भाग लिया.