दाउदनगर में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की साजिश: माले
संवाददाता, पटनामाले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि कल 17 मई को दाउदनगर में एक समुदाय के लोगों पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव खड़ा करने की कोशिश की गयी. इसकी निंदा करते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार में भाजपा व आरएसएस सरीखी ताकतें सचेत रूप से हर समय उन्माद खड़ा करने की फिराक […]
संवाददाता, पटनामाले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि कल 17 मई को दाउदनगर में एक समुदाय के लोगों पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव खड़ा करने की कोशिश की गयी. इसकी निंदा करते हुए उन्होंने कहा है कि बिहार में भाजपा व आरएसएस सरीखी ताकतें सचेत रूप से हर समय उन्माद खड़ा करने की फिराक में है़ उन्होंने कहा कि आज हमारी पार्टी की एक उच्चस्तरीय जांच टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और मामले की संपूर्णता में जांच-पड़ताल की है़हमारी मांग है कि घटना के लिए मूल रूप से जिम्मेवार वीरेंद्र यादव सहित सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये और स्पीडी ट्रायल चला कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. साथ ही मृतक के परिजन को 10 लाख मुआवजा व उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी तथा घायलों का समुचित इलाज व उचित मुआवजा प्रदान किया जाये. जांच टीम ने यह भी पाया है कि पिछले कई दिनों से दाउदनगर को अशांत करने की कोशिशें लगातार जारी हैं़