मेडिकल कॉलेज की सभी सीटों पर हो नामांकन, प्रधान सचिव ने दिल्ली पहंुच दिया कंप्लायंस
संवाददाता, पटना दिल्ली में 13 मई को एमसीआइ की बैठक हुई, जिसमें पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व दरभंगा मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए अनुमति दी गयी और बेतिया (100) व पावापुरी (100) में नये नामांकन पर रोक लगाते हुए मुजफ्फरपुर (50), भागलपुर (50) व गया (50) में बढ़ी सीटों को घटा दिया गया. इस खबर […]
संवाददाता, पटना दिल्ली में 13 मई को एमसीआइ की बैठक हुई, जिसमें पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच व दरभंगा मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए अनुमति दी गयी और बेतिया (100) व पावापुरी (100) में नये नामांकन पर रोक लगाते हुए मुजफ्फरपुर (50), भागलपुर (50) व गया (50) में बढ़ी सीटों को घटा दिया गया. इस खबर के बाद सरकार की परेशानी बढ़ गयी और सोमवार को प्रधान सचिव खुद दिल्ली पहुंच कर कंप्लायंस दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य को एमसीआइ की तरफ से किसी मेडिकल कॉलेज को कोई पत्र नहीं भेजा गया है. बावजूद इसके सरकार ने दोबारा से कंप्लायंस भेज दिया है, ताकि जब एमसीआइ की रिपोर्ट आये, तो उसमें सभी मेडिकल कॉलेजों को अनुमति मिली हुई हो. इसके पूर्व स्वास्थ्य विभाग में इसके लिए शनिवार को देर रात तक बैठक करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में बात की है और उनके कॉलेज में किये गये कामों के बारे में बताया हैं. बिहार के मेडिकल कॉलेजों में अब बची 600 सीटें . पीएमसीएच (150), एनएमसीएच (100), गया मेडिकल कॉलेज (50 ), भागलपुर मेडिकल कॉलेज ( 50 ), डीएमसीएच (100) , मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज (50 ), सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय, पावापुरी (नहीं होगा नामांकन ), सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय, बेतिया (नहीं होगा नामांकन), आइजीआइएमएस (100) .कोट एमसीआइ व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को दोबारा से कंप्लायंस भेजा गया है. बताया गया है कि किस हद तक मेडिकल कॉलेजों में काम हुआ है और नामांकन लेने के पहले कितना काम पूरा हो जायेगा. सोमवार को कंप्लायंस दिया गया है और इसके पूर्व 15 मई को भी डाक के माध्यम से कंप्लायंस भेजा गया था. ब्रजेश मेहरोत्रा, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग