प्रशासन नाकाम, पंद्रह दिनों से जाम-ही-जाम

पटना सिटी: पुलिस प्रशासन की हर कोशिश वाहनों के दबाव में नाकाम हो रही है. नतीजतन गांधी सेतु व एनएच पर रूक-रूक कर जाम लग रहा है. गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ने की वजह से सोमवार को भी पांच घंटे से अधिक समय तक जाम लगता रहा. दरअसल पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 6:41 AM
पटना सिटी: पुलिस प्रशासन की हर कोशिश वाहनों के दबाव में नाकाम हो रही है. नतीजतन गांधी सेतु व एनएच पर रूक-रूक कर जाम लग रहा है. गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव बढ़ने की वजह से सोमवार को भी पांच घंटे से अधिक समय तक जाम लगता रहा. दरअसल पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग में जाम की समस्या ज्यादा ही गंभीर हो गयी थी. रूक-रूक कर जाम की स्थिति शाम को भी बनी थी. ऐसे में वाहन सरपट दौड़ने के बदले रेंग रहे थे.

कुछ इसी तरह की स्थिति एनएच पर भी बनी हुई थी. जाम की वजह से वाहनों में सवार यात्रियों को ज्यादा फजीहत ङोलनी पड़ रही थी. उमस भरी गरमी की बेचैनी ने यात्रियों को परेशान कर रखा था. सेतु व एनएच पर सुबह नौ से 11 बजे तक व दोपहर दो से तीन बजे तक और शाम पांच से सात बजे जाम की स्थिति कायम थी. जाम से निबटने के लिए रेगुलेशन मोबाइल के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भी लगाया गया, जिसकी निगरानी यातायात डीएसपी विजय कुमार कर रहे थे. फिर भी वाहनों का दबाव कायम रहने, बेतरतीब परिचालन व ओवरटेक की वजह से यह परेशानी हुई. वन-वे परिचालन स्थल से जाम पश्चिमी लेन में जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक पहुंच गया था. हालांकि हाजीपुर से पटना आनेवाले मार्ग में पूर्वी लेन पर जाम की समस्या ज्यादा गंभीर नहीं थी.

इस लेन पर जाम की स्थिति दिन भर रूक-रूक कर बनी रही. महात्मा गांधी सेतु पर जाम की समस्या जीरो माइल बड़ी पहाड़ी के पास से आरंभ होने जाने की स्थिति में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर भी वाहनों के परिचालन में मुश्किलें आने लगी. बताते चले कि बीते पंद्रह दिनों से भी अधिक समय से जाम की स्थिति कुछ इसी तरह की बनी है.

आम व खास फंसे जाम में
गांधी सेतु के जाम में आमलोगों के साथ खास लोगों को भी फंसना पड़ा. बताया जाता है कि सेतु पर सुबह की जाम में आधा दर्जन से अधिक राजनेताओं व अफसरों को भी फंसना पड़ा. इन लोगों को जाम से निकालने में पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट आये थे. जाम की वजह से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.

Next Article

Exit mobile version