रूस में इंडियन एंबेसी के अफसरों ने की छात्र से बात
पटना. पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के अंगरेजी के प्रोफेसर ऋषिकेश मिश्र (कदमकुआं, प्रेमचंद रंगशाला के समीप) के बेटे भास्कर को मास्को में उसके दो सहपाठियों सद्दाफ व रिजवान (मुंबई निवासी) द्वारा पिटाई करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्सटर्नल अफेयर विभाग ने संज्ञान लेते हुए रूस में इंडियन एंबेसी के अफसरों से […]
पटना. पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज के अंगरेजी के प्रोफेसर ऋषिकेश मिश्र (कदमकुआं, प्रेमचंद रंगशाला के समीप) के बेटे भास्कर को मास्को में उसके दो सहपाठियों सद्दाफ व रिजवान (मुंबई निवासी) द्वारा पिटाई करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्सटर्नल अफेयर विभाग ने संज्ञान लेते हुए रूस में इंडियन एंबेसी के अफसरों से बात की.
इसके साथ ही एक्सटर्नल अफेयर विभाग के अधिकारियों ने उस कंसल्टेंट कंपनी से भी बात की, जिसके माध्यम से भास्कर मास्को में मेडिकल की पढ़ाई करने गया था. इसके बाद इंडियन एंबेसी ने भास्कर से संपर्क किया और उसे यह जानकारी दी कि अगर अब भी उसे कोई समस्या है, तो तुरंत इस बात की जानकारी उन लोगों को दे. हालांकि भास्कर ने फिलहाल किसी समस्या की जानकारी नहीं दी है. इधर भास्कर की मेडिकल जांच करा कर उचित कार्रवाई की जा रही है.
इस संबंध में प्रो ऋषिकेश मिश्र ने बताया कि उन लोगों ने एक्सटर्नल अफेयर विभाग के अधिकारियों से बात की, जिस पर उनलोगों ने रूस स्थित इंडियन एंबेसी के अधिकारियों से इसकी जानकारी ली. प्रो मिश्र ने बताया कि कंसल्टेंट कंपनी के लोगों ने भी उन्हें फोन कर आश्वस्त किया है.