गांधी मैदान से लेकर कदमकुआं तक 18 दुकानों में हुई छापेमारी, एक लाख का गुटखा पकड़ाया
पटना: बिहार में तंबाकू बिक्री पर रोक लगते ही सोमवार को खाद्य संरक्षा की टीम ने पुलिस की मदद से गांधी मैदान व कदमकुआं स्थित 18 दुकानों पर छापेमारी कर एक लाख से अधिक का गुटखा (विभिन्न ब्रांड ), सुगंधित जरदा, खैनी, तंबाकू , पान मसाला, सुपारी को पकड़ा है. इसके अलावा कांग्रेस मैदान स्थित […]
पटना: बिहार में तंबाकू बिक्री पर रोक लगते ही सोमवार को खाद्य संरक्षा की टीम ने पुलिस की मदद से गांधी मैदान व कदमकुआं स्थित 18 दुकानों पर छापेमारी कर एक लाख से अधिक का गुटखा (विभिन्न ब्रांड ), सुगंधित जरदा, खैनी, तंबाकू , पान मसाला, सुपारी को पकड़ा है. इसके अलावा कांग्रेस मैदान स्थित भारती स्टेशनरी एंड जेनरल स्टोर को सील कर दिया गया है.
हालांकि दुकान का मालिक सीताराम राय दुकान बंद कर भाग निकला. पकड़े गये सामान में गुटखा (विभिन्न ब्रांड), सुगंधित जरदा, खैनी, तंबाकू, पान मसाला, सुपारी को पकड़ा है.
खाद्य सुरक्षा की टीम के अधिकारी व अभिहित पदाधिकारी मुख्यालय मुकेश जी कश्यप ने बताया कि गुटखा की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है और अब उसे बाजार से हटाने के लिए छापेमारी जारी है. एक दुकान को सील किया गया है और 18 दुकानों से गुटखा उठाया गया है.