वहीं, डॉन बास्को एकेडमी के राहुल चंद्रा और सेंट पॉल्स हाइस्कूल के स्टूडेंट हर्ष राज सेंकेंड टॉपर बने हैं. तीसरे स्थान पर इंटरनेशनल स्कूल के जैन जफर और सेंट पॉल्स हाइस्कूल के सुभव कुमार हैं. दूसरी ओर आइएससी 12वीं में इस बार स्टेट टॉपर दिव्या तिवरीबाल बनी हैं. सेंट जोसफ कान्वेंट हाइस्कूल, पटना की दिव्या को कॉमर्स में 98.5 फीसदी अंक मिले हैं. सेंट जोसफ कान्वेंट हाइस्कूल की आर्ट्स की टॉपर याशिका कंठ सेंकेंड स्टेट टॉपर बनी हैं. उसे 97.5 फीसदी अंक मिले हैं. सांइस में सेंट जोसफ कान्वेंट हाइस्कूल की दीविता श्री टॉपर रही हैं. उसे 95 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं.
Advertisement
आइएससी व आइसीएसइ के नतीजे घोषित, लड़कियां रहीं आगे 10वीं में पटना का अक्षत स्टेट टॉपर
पटना: काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) 2015 के रिजल्ट एक साथ सोमवार को कर दिये गये. आइसीएसइ 10वीं में पटना के सेंट पॉल्स हाइस्कूल के अक्षत सिन्हा स्टेट टॉपर बने हैं. अक्षत सिन्हा को 98.2 फीसदी मार्क्स आया है. वहीं, डॉन बास्को एकेडमी के राहुल चंद्रा और […]
पटना: काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आइसीएसइ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) 2015 के रिजल्ट एक साथ सोमवार को कर दिये गये. आइसीएसइ 10वीं में पटना के सेंट पॉल्स हाइस्कूल के अक्षत सिन्हा स्टेट टॉपर बने हैं. अक्षत सिन्हा को 98.2 फीसदी मार्क्स आया है.
परिषद के सीइओ गैरी अराथून ने बताया कि आइसीएसइ (10वीं) और आइएससी (12वीं) की साल 2015 की परीक्षा के परिणाम में पिछले साल के मुकाबले मामूली वृद्धि हुई है. इस बार 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के प्रतिशत में 0.21 फीसदी का इजाफा हुआ है और 12वीं कक्षा के नतीजे में 1.01 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
कक्षा 10 में लड़कियों के रिजल्ट आंशिक रूप से लड़कों की तुलना में बेहतर रहे हैं. इस परीक्षा में 98.95 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों के सफल होने का प्रतिशत 98.12 रहा. कक्षा 12 में यह अंतर दो फीसदी से ज्यादा का है. यहां लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 97.49 रहा है, जबकि 95.27 फीसदी लड़के ही सफल रहे हैं.
क्षेत्रवार प्रदर्शन की बात करें, तो दक्षिण क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. यहां कक्षा 10 में 99.66 फीसदी और कक्षा 12 में 99.08 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी. पूर्वी क्षेत्र (बिहार-झारखंड) का रिजल्ट सबसे खराब रहा है, हालांकि पिछली बार की तुलना में इस बार इस क्षेत्र के रिजल्ट में 5.67 का सुधार आया है.
टॉपरों में कोलकाता का रहा दबदबा
10वीं में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे हैं. इनमें कोलकाता के सौगत चौधरी, मुंबई की अनन्या हर्षद पटवर्धन व तेजन पपन साहू हैं. तीनों को 99.20 } अंक मिले हैं.12वीं में कोलकाता के आर्कय चटजी ने 99.75} अंक प्राप्त कर टॉप किया है. वे विवेकानंद मिशनरी स्कूल, जोका, कोलकाता के छात्र हैं. आइएससी में 99.50} अंक के साथ चार विद्यार्थी दूसरे स्थान पर हैं. इनमें तीन लड़कियां हैं. एक लड़की कोलकाता की है, जबकि कोलकाता के ही रौनक अग्रवाल को भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है.
वहीं आइसीएसइ में सौगत के अलावा मुंबई की अनन्या हर्षद पटवर्धन और नवी मुंबई के तेजन तपन साहू को भी पहला स्थान मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement