पटना: केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर खुद को एक महिला अधिकारी द्वारा रोक लिये जाने के बाद आपा खो दिया. जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ की एक महिला अधिकारी ने केंद्रीय मंत्री को निकासी द्वार से एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया. जिसके बाद रामकृपाल यादव आपे से बाहर हो गये. हालांकि बाद में इस मामले पर सफाई देते हुए रामकृपाल यादव ने कहा कि वह गलत थे और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव आज केंद्रीय मंत्री बंगारू दत्तात्रेय को रिसिव करने पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. रामकृपाल यादव निकासी गेट से एयरपोर्ट परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान सीआइएसएफ की एक महिला अधिकारी ने केंद्रीय मंत्री को गलत तरीके से प्रवेश करने से उन्हें रोक दिया. महिला अधिकारी के द्वारा खुद को रोके जाने के साथ ही रामकृपाल यादव अपना आपा खो बैठे. जानकारी के मुताबिक इस दौरान रामकृपाल यादव व महिला अधिकारी के बीच नोंकझोंक की हुई. ऐसी स्थिति में महिला अधिकारी ने वीआइपी दज्रे की परवाह किये बगैर वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी. आदेश न मिलने पर आखिरकार रामकृपाल यादव को वहां से जाना पड़ा और एंट्री गेट से ही वह एयरपोर्ट में अंदर प्रवेश कर पायें. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उन्हें निकासी गेट से प्रवेश करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी.