तनु वेड्स मनु रिटर्न्स कॉन्टेस्ट के विजेता रवाना
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाप्रभात खबर द्वारा 28 अप्रैल से 12 मई तक ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स कॉन्टेस्ट’ आयोजित किया गया था. 18 मई को हमने छह लकी विजेताओं का नाम उनके बेहतरीन जवाब के आधार पर चुना था और पब्लिश भी किया था. ये सभी विजेता मंगलवार सुबह पटना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाप्रभात खबर द्वारा 28 अप्रैल से 12 मई तक ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स कॉन्टेस्ट’ आयोजित किया गया था. 18 मई को हमने छह लकी विजेताओं का नाम उनके बेहतरीन जवाब के आधार पर चुना था और पब्लिश भी किया था. ये सभी विजेता मंगलवार सुबह पटना एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हो गये. उनके मुंबई जाने-आने व वहां एक रात रहने की पूरी व्यवस्था प्रभाव खबर द्वारा की गयी. वहां वे तनु और मनु यानी कंगना रणौत और आर माधवन से मिलेंगे. ऑटोग्राफ लेंगे और उनके साथ फोटो खिंचवायेंगे. यहां उन्हें अपने फेवरेट स्टार्स से बातचीत करने का भी मौका मिलेगा. ये हुए रवाना- अविनाश मिश्रा, जवाहर कॉलोनीकरण जायसवाल, पार्क रोड, कदमकुआंरोशनी सिंह, नेहरू नगर, पाटलिपुत्रअविनाश कुमार, बाढ़, पटनाअभिजीत भारत, पाटलिपुत्र कॉलोनीअभिषेक कुमार, महादेवपुरी, गर्दनीबाग