40 सेविकाओं से स्पष्टीकरण, एक दिन का वेतन रुका

तरैया में विशेष बैठक में अनुपस्थित रहने पर हुई कार्रवाईलापरवाही के आरोप में एक महिला पर्यवेक्षिका से भी पूछा गया स्पष्टीकरणसेविकाओं को ड्रेस में रहने का दिया गया निर्देशसंवाददाता, तरैया (सारण)बाल विकास परियोजना, तरैया की 40 सेविकाओं को विशेष बैठक में अनुपस्थित रहना महंगा पड़ गया. तरैया सीडीपीओ कुमारी रेखा ने बैठक में अनुपस्थित 40 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 6:03 PM

तरैया में विशेष बैठक में अनुपस्थित रहने पर हुई कार्रवाईलापरवाही के आरोप में एक महिला पर्यवेक्षिका से भी पूछा गया स्पष्टीकरणसेविकाओं को ड्रेस में रहने का दिया गया निर्देशसंवाददाता, तरैया (सारण)बाल विकास परियोजना, तरैया की 40 सेविकाओं को विशेष बैठक में अनुपस्थित रहना महंगा पड़ गया. तरैया सीडीपीओ कुमारी रेखा ने बैठक में अनुपस्थित 40 सेविकाओं का एक दिन का मानदेय पर रोक लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. सीडीपीओ ने बताया कि सोमवार को कार्यालय के सभागार में सेविकाओं की एक विशेष बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें 40 सेविकाएं अनुपस्थित रहीं. इस कारण आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा नहीं हो पायी. अनुपस्थित रहने के कारण सेविकाओं से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक दिन का मानदेय रोक दिया गया है. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब भी मांगा गया है. अनुपस्थित सेविकाओं से स्पष्टीकरण पूछने व एक दिन का मानदेय रोके जाने से सेविकाओं में हड़कंप मच गया है. सीडीपीओ ने कहा कि कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. उपस्थित सेविकाओं को ड्रेस में रहने का सख्त निर्देश जारी किया गया.

Next Article

Exit mobile version