जहां जमीन मिले, पौधा लगा दीजिए..

पटना. हाल ही में आये भूकंप के बाद पर्यावरण संरक्षण को ले कर सरकार कितनी सतर्क हो गयी है, इसकी बानगी मंगलवार को अरण्य भवन के उद्घाटन समारोह में देखने को मिली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील कि जहां जमीन मिले, वहां पौधे लगा लीजिए. वृक्ष काटने की किसी को हिम्मत नहीं होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 6:03 PM

पटना. हाल ही में आये भूकंप के बाद पर्यावरण संरक्षण को ले कर सरकार कितनी सतर्क हो गयी है, इसकी बानगी मंगलवार को अरण्य भवन के उद्घाटन समारोह में देखने को मिली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील कि जहां जमीन मिले, वहां पौधे लगा लीजिए. वृक्ष काटने की किसी को हिम्मत नहीं होगी. उन्होंने बोधि वृक्ष की चर्चा करते हुए कहा कि उसकी हालत खराब थी. उसकी देखभाल की जिम्मेवारी फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट को दी गयी है. मैं तो जहां भी रहां, वहां मैंने शिशु बोधि वृक्ष लगवाये. मैं रोज उसे देखता हूं. इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने मजाक में कहा कि देहरादून के पर्यावरण संरक्षण संस्थान भी इसे ले जा सकते हैं, किंतु इसे संस्थान बेचने का काम नहीं करेगा.

Next Article

Exit mobile version