नालंदा, रोहतास और दरभंगा विप के लिए माले ने घोषित किये प्रत्याशी

त्रनालंदा, रोहतास और दरभंगा विप के लिए माले ने घोषित किये प्रत्याशी : पटना. भाकपा माले ने मंगलवार को विधान परिषद के निकाय कोटे के चुनाव के लिए नालंदा, दरभंगा और रोहतास से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि अनिल पटेल नालंदा, जवाहर लाल सिंह रोहतास और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 7:04 PM

त्रनालंदा, रोहतास और दरभंगा विप के लिए माले ने घोषित किये प्रत्याशी : पटना. भाकपा माले ने मंगलवार को विधान परिषद के निकाय कोटे के चुनाव के लिए नालंदा, दरभंगा और रोहतास से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. माले के राज्य सचिव कुणाल ने बताया कि अनिल पटेल नालंदा, जवाहर लाल सिंह रोहतास और नियाज अहमद दभंगा के प्रत्याशी बनाये गये हैं. दो दिन पहले भाकपा माले की हुई स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में मात्र सात सीटों के लिए प्रत्याशी चयन पर सहमति बन पायी थी. आज माले की हुई बैठक में शेष तीन सीटों के लिए भी प्रत्याशियों का चयन किया गया. माले अब-तक विधान परिषद चुनाव से परहेज करती रही है. पहली बार वह 10 सीटों पर विधान परिषद चुनाव लड़ने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version