साली से विवाह रचाने पर हमला
बाढ़ : एनटीपीसी थाना क्षेत्र के विद्युत परियोजना के गेट नंबर एक के सामने एनएच -31 पर साली के साथ दूसरी शादी रचाने को लेकर उत्पन्न विवाद के दौरान मोर निवासी संतोष यादव पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावरों ने उससे सोने की चेन छीन ली और पांच लाख रुपये की मांग की .
पीड़ित के अनुसार उसकी ससुराल लहेरिया पोखर में है तथा उसने साली के साथ दूसरा विवाह किया है.इसी के विवाद को लेकर राजीव कुमार , रंजीत कुमार और किशोरी यादव ने सात अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिल कर उस वक्त हमला किया जब संतोष अपने घर मोर जा रहा था.
इस संबंध में एनटीपीसी थाने में तीनों आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.