जलजमाव से मुक्त होगा इएसआइ अस्पताल

फुलवारीशरीफ : केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रम व रोजागर बंडारू दत्तात्रेय ने कहा की कर्मचारी राज्य बीमा निगम आदर्श अस्पताल (इएसआइ ) को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तमाम सुविधाओं से लैस किया जायेगा. रोगियों को इलाज के लिए अब लंबी कतार में लग कर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. महिलाओं के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 7:47 AM
फुलवारीशरीफ : केंद्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्रम व रोजागर बंडारू दत्तात्रेय ने कहा की कर्मचारी राज्य बीमा निगम आदर्श अस्पताल (इएसआइ ) को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तमाम सुविधाओं से लैस किया जायेगा. रोगियों को इलाज के लिए अब लंबी कतार में लग कर इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
महिलाओं के लिए अलग से रजिस्ट्रेशन काउंटर खोला जायेगा. मंत्री ने मंगलवार को फुलवारीशरीफ के इएसआइ हॉस्पिटल में निरीक्षण के बाद उक्त घोषणाएं कीं . इस दौरान उनके समक्ष मरीजों व उनके परिजनों ने शिकायतों की बौछार कर दी. मरीजों ने बताया की यहां फल नहीं मिलता है , बेड को रोजाना नहीं बदला जाता है ,सालों भर नाले के गंदे पानी से होकर अस्पताल में आना जाना पड़ता है.
साथ में पाटलिपुत्र के भाजपा सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव भी मौजूद थे. बंडारू ने जलजमाव से घिरे इएसआइ हॉस्पिटल को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए राज्य सरकार से बात कर जल्द काम शुरू कराये जाने की बातें कहीं. रामकृपाल यादव ने कहा केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय के आगमन से अब इएसआइ हॉस्पिटल के मरीजों को इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी.
इएसआइ अस्पताल का मंत्री ने किया निरीक्षण
बिहटा : मंगलवार को बिहटा के सिंकदपुर गांव के समीप नवनिर्मित इएसआइसी अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय व सुशील कुमार मोदी ने नवनिर्माण कार्य का जायजा लेते हुए निर्माण कार्य में जुटे कंपनी के अधिकारी को कार्य में शिथिलता को लेकर जम कर फटकार लगाते हुए अविलंब निर्माण कार्य को पूरा करने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा की बीते दो वर्ष पूर्व इस अस्पताल को संचालित होना था, लेकिन समय समय पर मामूली त्रुटि आ जाने के कारण थोड़ी लेट हो गयी है. उन्होंने 2016 में अस्पताल व कॉलेज को पूर्ण रूप में संचालित होने की बातें कहीं. मौके पर आशुतोष कुमार, चंद्रमा यादव, विश्वनाथ सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version