चुनाव में मतदाताओं की खरीद-फरोख्त की शिकायत पहुंची सीइओ के पास
पटना : विधान परिषद की स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाताओं की खरीद-फरोख्त करने की शिकायत मंगलवार को प्रदेश मुखिया महासंघ ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिल कर मुजफ्फरपुर स्थानीय निकाय में धनबल के खेल की शिकायत की. उन्होंने […]
पटना : विधान परिषद की स्थानीय निकाय चुनाव में मतदाताओं की खरीद-फरोख्त करने की शिकायत मंगलवार को प्रदेश मुखिया महासंघ ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रियदर्शनी शाही के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिल कर मुजफ्फरपुर स्थानीय निकाय में धनबल के खेल की शिकायत की. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत प्रतिनिधियों का लोभ-लालच देकर प्रमाण पत्र खरीदा जा रहा है.
इसके ठोस प्रमाण उनके पास हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अगर उसकी मांग करते हैं तो उसे प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने मतदान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने की मांग की गयी. प्रतिनिधि मंडल में प्रवक्ता मोहन मुकुल, डा रविशंकर , आनंद सिन्हा, राघवेंद्र नारायण, पवन यादव, निरंजन कुमार, संजय कुमार यादव, संजीव कुमार सिंह और सिकंदर सिंह शामिल थे.