बिहार में सुधरे बिजली व्यवस्था मोदी नहीं चाहते : संजय सिंह

मोदी बिजली के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाना चाहते थे, जब ऐसा नहीं हो रहा, तो वे बौखला गये हैं पटना : जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर मुकदमा करके अपने पैसों को बेवजह खर्च नहीं करना चाहती है. मोदी एक मुद्दाविहीन, यथार्थ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 7:59 AM
मोदी बिजली के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाना चाहते थे, जब ऐसा नहीं हो रहा, तो वे बौखला गये हैं
पटना : जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार सरकार पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर मुकदमा करके अपने पैसों को बेवजह खर्च नहीं करना चाहती है. मोदी एक मुद्दाविहीन, यथार्थ हीन, नकारात्मक सोचवाले नेता हैं. उन पर शब्द भी खर्च करना बेमानी लगता है. वह अपने बुने जाल में खुद फंस जाते हैं.
अधूरी जानकारी के साथ बिहार सरकार पर आरोप लगाने वाले नेता सुशील मोदी की जब भद्द पिटने लगती है तो वे यू टर्न होने लगते हैं. बिहार सरकार ने बिजली के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बिजली की समस्या को चुनौती के रूप में लिया था और उस संकल्प को पूरा भी किया है. लेकिन, सुशील मोदी सरीखे नेता को यह बरदाश्त नहीं हो रहा है.
उन्होंने कहा कि सुशील मोदी बिजली के मुद्दे को चुनावी मुद्दा बनाना चाहते थे लेकिन जब ऐसा नहीं हो रहा है, तो वे बौखला गये हैं. राज्य में ट्रांसफॉर्मर बदले जाने को लेकर भाजपा नेता सुशील मोदी का आरोप निराधार है.
झूठ बोल रहे मोदी
जदयू विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी बिहार में काम कर रही कंपनियों को धमका कर राज्य के विकास कार्यक्रम को बाधित करना चाहते हैं.
वे पुराने को ही दोहरा कर दबाव की राजनीति कर रहे हैं. इसी के तहत बिजली के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. मोदी नहीं चाहते है कि राज्य के विभिन्न जिलों में खराब ट्रांसफॉर्मर बदले जाये, ताकि राज्य में बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं आ सके. लेकिन वे यह नहीं जानते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सपनों को हकीकत में बदलने का गुर जानते हैं.

Next Article

Exit mobile version