भाकपा ने बनायी नयी कार्यकारिणी
पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधान परिषद और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. मंगलवार को भाकपा की राज्य परिषद की हुई बैठक में दोनों चुनाव की तैयारियों पर पार्टी के राष्ट्रीय नेता सुधारक रेड्डी और गुरुदास गुप्ता व राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने परिषद के सदस्यों के साथ घंटों मंथन की. बैठक […]
पटना : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी विधान परिषद और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है. मंगलवार को भाकपा की राज्य परिषद की हुई बैठक में दोनों चुनाव की तैयारियों पर पार्टी के राष्ट्रीय नेता सुधारक रेड्डी और गुरुदास गुप्ता व राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने परिषद के सदस्यों के साथ घंटों मंथन की. बैठक में सीपीआइ के सचिव मंडल का चुनाव भी हुआ.
सचिव मंडल में पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, पूर्व सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह, राम नरेश पांडेय, राम बाबू कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, जानकी पासवान, जब्बार आलम, चक्रधर प्रसाद सिंह और रामचंद्र महतो चुने गये. इसके साथ-साथ पार्टी ने 31 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी का भी गठन किया है. बैठक में विधान परिषद की चार सीटों के लिए जदयू से समझौते पर भी चर्चा हुई. बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के साथ हुई बातचीत से भी पार्टी सचिव ने अवगत कराया.
राज्य परिषद की बैठक में विधानसभा चुनाव और वाम एकता को ले कर भी लंबी चर्चा हुई. सीपीआइ की राज्य परिषद की बैठक में वाम एकता बना कर विधानसभा चुनाव लड़ने की सहमति बन गयी. सीपीआइ की इस मुद्दे पर माकपा व माले के साथ जल्द ही बैठक होगी. भाकपा की राज्य परिषद की बैठक कल भी चलेगी.