मौसेरे भाई की चाकू मार कर हत्या
रिविलगंज (सारण). थाना क्षेत्र के नयका टोला रिविलगंज बाजार में मौसेरे भाई ने एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार के दिन के करीब साढ़े चार बजे की है. नयका टोले के ओमप्रकाश के घर उनके साढ़ू का लड़का संतोष रावत कई दिन पहले से आया हुआ था. घर में […]
रिविलगंज (सारण). थाना क्षेत्र के नयका टोला रिविलगंज बाजार में मौसेरे भाई ने एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी. घटना मंगलवार के दिन के करीब साढ़े चार बजे की है. नयका टोले के ओमप्रकाश के घर उनके साढ़ू का लड़का संतोष रावत कई दिन पहले से आया हुआ था. घर में घटना के समय ओमप्रकाश का लड़का सुनील कुमार और संतोष दोनों थे. इसी दौरान सुनील और उसके मौसेरे भाई संतोष रावत में किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी. विवाद बढ़ने पर सुनील ने संतोष को चाकू से गोद-गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अगल-बगल के लोगों ने देखा, तो घायल संतोष को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गये, तब तक रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.