ससुराल में युवक की हत्या
बरबीघा (शेखपुरा). बरबीघा के सामाचक मुहल्ले में पत्नी की विदाई कराने गये युवक की हत्या कर दी गयी. युवक जिले के अरियरी गांव निवासी नंदलाल साव का 25 वर्षीय पुत्र चुन्नु साव बताया गया है. इस घटना को लेकर मृतक के भाई बबलू साव ने पत्नी, सास समेत अन्य चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज […]
बरबीघा (शेखपुरा). बरबीघा के सामाचक मुहल्ले में पत्नी की विदाई कराने गये युवक की हत्या कर दी गयी. युवक जिले के अरियरी गांव निवासी नंदलाल साव का 25 वर्षीय पुत्र चुन्नु साव बताया गया है. इस घटना को लेकर मृतक के भाई बबलू साव ने पत्नी, सास समेत अन्य चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना को लेकर बरबीघा पुलिस ने शव को संदेहास्पद स्थिति में बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है. हत्या की घटना का मुख्य कारण बरबीघा थानाध्यक्ष ने पारिवारिक कलह बताया है. घटना के बाद आरोपित घर छोड़ कर फरार बताये जाते हैं.