गांजा नहीं लाया, तो पीटा, फायरिंग

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सोमवार की रात कुछ दबंग अपराधियों ने एक महादलित परिवार के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. घटना के विरोध में दर्जनों महादलित परिवारों ने मंगलवार को गांव के समीप ही एनएच 31 को जाम कर आवागमन को ठप कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 2:03 PM

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सोमवार की रात कुछ दबंग अपराधियों ने एक महादलित परिवार के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. घटना के विरोध में दर्जनों महादलित परिवारों ने मंगलवार को गांव के समीप ही एनएच 31 को जाम कर आवागमन को ठप कर दिया. मौके पर ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने समझा-बुझा कर एनएच जाम को समाप्त कराया. इस दौरान लगभग आधा घंटा तक सड़क जाम रहा. जाम समाप्ति के बाद सभी महादलित थाने में पहुंच कर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर जान-माल की रक्षा की गुहार लगायी.

Next Article

Exit mobile version