अपराधी दानी यादव व बबलू ततवा गैंग के दो गिरफ्तार
आरा. पुलिस की सक्रियता से अपराधी दानी यादव और बबलू ततवा गैंग के दो सदस्य को अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में गौसगंज निवासी शेखर कुमार तथा शिवगंज निवासी मुन्ना माली शामिल हैं. पकड़े गये अपराधकर्मी शेखर कुमार पर डकैती, लूट, हत्या, रंगदारी मांगने के कई मामले अलग-अलग थानों में […]
आरा. पुलिस की सक्रियता से अपराधी दानी यादव और बबलू ततवा गैंग के दो सदस्य को अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में गौसगंज निवासी शेखर कुमार तथा शिवगंज निवासी मुन्ना माली शामिल हैं. पकड़े गये अपराधकर्मी शेखर कुमार पर डकैती, लूट, हत्या, रंगदारी मांगने के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ कर गैंग में शामिल गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.