दनियावां/फतुहा की खबर / पेज 6

दनियावां/फतुहा की खबरफतुहा रेलवे यार्ड में मजदूरों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी (फोटो)दनियावां/फतुहा . आरपीएफ एवं फतुहा रेलवे यार्ड में काम करनेवाले मजदूरों के बीच हुए तनाव के मद्देनजर दूसरे दिन मंगलवार को भी मजदूरों की हड़ताल रेलवे यार्ड में जारी रही. कई रैकों से माल नहीं उतर पाया. इससे व्यवसायियों व रेलवे को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 2:03 PM

दनियावां/फतुहा की खबरफतुहा रेलवे यार्ड में मजदूरों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी (फोटो)दनियावां/फतुहा . आरपीएफ एवं फतुहा रेलवे यार्ड में काम करनेवाले मजदूरों के बीच हुए तनाव के मद्देनजर दूसरे दिन मंगलवार को भी मजदूरों की हड़ताल रेलवे यार्ड में जारी रही. कई रैकों से माल नहीं उतर पाया. इससे व्यवसायियों व रेलवे को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. इधर, आरपीएफ हवलदार अखिलेश कुमार व सिपाही सुजीत कुमार द्वारा आरपीएफ पोस्ट में बंद कर पिटाई की गयी मजदूर अजय कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज निजी क्लिनिक मेंे कराया जा रहा है. मंगलवार को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान ने घायल मजदूर अजय कुमार व उसके परिजन से मुलाकात कर सहायता देने का आश्वासन दिया. उन्होंने फतुहा बाबा बालनाथ में मजदूरों को संबोधित करते हुए आरपीएफ के दोषी हवलदार व सिपाही को बरखास्त करने की मांग रेल प्रशासन से की. इसकी सूचना इ-मेल द्वारा डीआरएम व जीएम को दी. यार्ड में कार्यरत मजदूरों से बुधवार को काम कर लौटने की सलाह दी. इस मौके पर अरुण यादव, युगल यादव व हरदंगी बाबा समेत हजारों मजदूर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version