profilePicture

बलिदान दिवस पर पदयात्रियों को मिलेगा प्रशस्तिपत्र

संवाददाता,पटनाबिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 24वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाया जायेगा. मौके एक स्मारिका का विमोचन होगा. इसके अलावा ‘बुद्धा से गांधी’ किसान-मजदूर न्याय पदयात्रा में शामिल विशिष्ट व स्थायी पदयात्रियों को प्रशस्तिपत्र मिलेगा. कार्यक्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 2:03 PM

संवाददाता,पटनाबिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 24वीं पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाया जायेगा. मौके एक स्मारिका का विमोचन होगा. इसके अलावा ‘बुद्धा से गांधी’ किसान-मजदूर न्याय पदयात्रा में शामिल विशिष्ट व स्थायी पदयात्रियों को प्रशस्तिपत्र मिलेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ शकील अहमद, प्रभारी सचिव किशोरी लाल शर्मा व परेश धनानी, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह व विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा मुख्य अतिथि होंगे. मुख्य वक्ता पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार व केंद्रीय मंत्री केके तिवारी होंगे. अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी करेंगे. पूर्व मंत्री रामदेव राय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 24वीं पुण्यतिथि पर ग्राम सहलोरी बछवाड़ा बेगूसराय में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उनकी आत्मा की शांति हेतु व राष्ट्रीय कल्याणार्थ लोगों के बीच सद्भावना व ज्ञान का संदेश प्रसारित करने हेतु 20 से 26 मई तक श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version