क्लिनिकल एक्ट के विरोध में 24 को सड़क पर उतरेंगे डॉक्टर

पटना. बिहार में लागू हानेवाले क्लिनिकल एक्ट को डॉक्टर चिकित्सक विरोधी मान रहे हैं और इस कारण से 24 मई को डॉक्टर सड़क पर उतरेंगे. भासा के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया कि क्लिनिकल एक्ट को लागू करने के बाद सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक बंद हो जायेंगे और इसका असर मरीजों पर पड़ेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 2:03 PM

पटना. बिहार में लागू हानेवाले क्लिनिकल एक्ट को डॉक्टर चिकित्सक विरोधी मान रहे हैं और इस कारण से 24 मई को डॉक्टर सड़क पर उतरेंगे. भासा के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया कि क्लिनिकल एक्ट को लागू करने के बाद सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक बंद हो जायेंगे और इसका असर मरीजों पर पड़ेगा. एक्ट लागू करने के लिए चिकित्सक संघ वर्षों से सरकार को ज्ञापन दे रहे हैं, जिससे मरीज व डॉक्टर दोनों का हित हो. उन्होंने कहा कि आइएमए हॉल से रैली का आयोजन किया गया है, जो डाकबंगला तक जायेगा. अगर इसके बाद भी सरकार एक्ट में सुधार नहीं करेगी, तो सूबे में आंदोलन करेंगे. रैली की सफलता के लिए मंगलवार को आइएमए हॉल में हुई बैठक में डॉक्टरों को रैली में हिस्सा लेने का आग्रह किया गया है. मौके पर आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ए. पिल्लई और जेनरल सेक्रेटरी डॉ के.के.अग्रवाल मौजूद रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version