हेडमास्टरों ने जमा कराया नियोजित शिक्षकों का सर्टिफिकेट
– मिलर स्कूल में लगा शिविर, आज बीएन कॉलेज में जमा होगा सर्टिफिकेटसंवाददाता, पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच शुरू हो गयी है. मंगलवार को करीब 150 हेडमास्टरों ने मिलर स्कूल में लगे अस्थायी शिविर में पहुंच कर अपने-अपने स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के प्रमाण […]
– मिलर स्कूल में लगा शिविर, आज बीएन कॉलेज में जमा होगा सर्टिफिकेटसंवाददाता, पटना हाइकोर्ट के निर्देश पर फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच शुरू हो गयी है. मंगलवार को करीब 150 हेडमास्टरों ने मिलर स्कूल में लगे अस्थायी शिविर में पहुंच कर अपने-अपने स्कूलों के नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की फाइल जमा करायी. जिले के सभी हाइ व प्लस टू स्कूलों के हेडमास्टरों को सोमवार की शाम ही फोन व फैक्स के माध्यम से खबर कर बुलाया गया था. बुधवार को भी प्रमाणपत्र जमा कराने को बीएन कॉलेजिएट स्कूल में शिविर लगाया जायेगा. चानक मिली सूचना, हुई दिक्कतजिला कार्यालय के अनुसार जिले से आये हेडमास्टरों के नाम व स्कूल के अनुसार फाइलों को जमा कराया गया है. कॉलेजिएट हाइस्कूल नौबतपुर के हेडमास्टर सुधीर कुमार ने बताया कि अचानक से मिली सूचना के आधार पर शिक्षकों का पूरा डिटेल व उनके प्रमाण पत्रों को मंगाया गया है. इससे पहले बीइओ के पास भी जाना पड़ा है. वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लंका कछुआरा हाइस्कूल से आये शिक्षकों व हेडमास्टर ने बताया कि कम समय में सूचना मिलने से जो भी डिटेल कार्यालय में था उसे लेकर यहां जमा कराया गया है. बीएन कॉलेजिएट में आज करें जमाजिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि पटना जिले के लगभग आधे से अधिक स्कूल अभी प्रमाणपत्र नहीं दे सकें हैं. ऐसे में शेष बचे स्कूलों के एचएम बुधवार को बीएन कॉलेजिएट स्कूल में शाम पांच बजे तक सर्टिफिकेट जमा करा सकेंगे. 20 के बाद जिन स्कूलों द्वारा जानकारी नहीं दी जायेगी. उन स्कूलों के शिक्षकों व एचएम पर कार्रवाई करते हुए विभागीय निर्देशानुसार वेतन बंद कराया जायेगा.