-संवाददाता-
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही जदयू-राजद-सपा समेत छह राजनीतिक दलों के विलय पर सियासत तेज हो गयी है. विलय को लेकर जारी बयानबाजी के बीच बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से बिहार सरकार के मंत्रियों व नेताओं के मिलने का तांता लगा रहा. जानकारी के मुताबिक सूबे के मंत्रियों व पार्टी के नेताओं ने शरद यादव से मुलाकात कर विलय की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की.
उल्लेखनीय है कि सपा नेता रामगोपाल यादव व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान के बाद जहां विलय की कम और गंठबंधन की संभावना ज्यादा दिखने लगी थी, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा विलय में किसी भी प्रकार की तकनीकी अड़चन से इनकार करने के बाद फिर से विलय की संभावना नजर आने लगी है. इस बीच मंगलवार को पटना पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने भी कहा कि विलय तो हो चुका है और जल्द ही अन्य मसलों को सुलझा लिया जायेगा. इसी कड़ी में आज शरद यादव से अपनी मुलाकात के दौरान मंत्री व पार्टी के विधायकों ने अपनी बात रखते हुए विलय की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की. हालांकि शरद यादव ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की.
जानकारी के मुताबिक शरद यादव से वित्त मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, राजस्व व भूमि सुधार मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, पशु व मत्स्य मंत्री बैद्यनाथ सहनी, विधायक सतीश कुमार, विधान पार्षद संजय कुमार उर्फ गांधी जी समेत अन्य नेताओं ने मुलाकात की.