तूफान के बाद सूर्यदेव ने उगला आग
फोटो-11गोपालगंज. पिछले कई दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहा. सूरज की तपिश ने लोगों को बेचैन कर दिया. रात के एक बजे मौसम में तेजी से बदलाव आया और फिर बादल छा गये. आंधी के साथ बारिश ने थोड़ी राहत दी. बुधवार की […]
फोटो-11गोपालगंज. पिछले कई दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही थी. मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहा. सूरज की तपिश ने लोगों को बेचैन कर दिया. रात के एक बजे मौसम में तेजी से बदलाव आया और फिर बादल छा गये. आंधी के साथ बारिश ने थोड़ी राहत दी. बुधवार की सुबह बादलों की आवाजाही के बीच सूर्यदेव ने आग उगलना शुरू किया. दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. बिजली संकट के बीच बुधवार का दिन आम लोगों पर भारी पड़ा. मौसम देर शाम तक काफी गरम रहा. अचानक तापमान अधिकतम 42.7 डिग्री (से) पर पहुंच गया, जो सीजन का दूसरा सबसे गरम दिन रहा. वहीं, रात का तापमान 28.5 डिग्री (से) रहा. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि मौसम का तेवर अब चढ़ने की संभावना है. आनेवाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी.