पूर्व मुख्यमंत्री मांझी के काफिले से घायल हुआ बालक, इलाज के बाद भेजा गया घर
संवाददाता पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी के कारकेड में चल रही पुलिस की गाड़ी से बुधवार को एक आठ वर्षीय बालक घायल हो गया. बालक के पैर में चोट लगी और वह गिर पड़ा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायल बालक को […]
संवाददाता
पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी के कारकेड में चल रही पुलिस की गाड़ी से बुधवार को एक आठ वर्षीय बालक घायल हो गया. बालक के पैर में चोट लगी और वह गिर पड़ा. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घायल बालक को प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया.
राजधानी के कंकड़बाग इलाके में घटित इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर काफी संख्या में भीड़ जुट गयी. सूचना मिलते ही बगल में ही खड़ी कंकड़बाग पुलिस की जिप्सी ने बालक का इलाज कराया और उसके परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री गाड़ियों के काफिले के साथ वहां से गुजर रहे थे इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में आठ वर्षीय बालक पुलिस की गाड़ी से ठोकर खाकर गिर पड़ा. जानकारी के मुताबिक बालक के पैर में चोट लगी थी.