बिहार: आर्थिक तंगी के कारण किसान दंपत्ति ने जहर खाया, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर

पटना: राजधानी के नौबतपुर थाना अंतर्गत चेचौल गांव में कृषि संकट के कारण आर्थिक तंगी को लेकर एक किसान दंपत्ति के मंगलवार की शाम जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने से किसान की मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दानापुर अनुमंडल अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 8:33 PM

पटना: राजधानी के नौबतपुर थाना अंतर्गत चेचौल गांव में कृषि संकट के कारण आर्थिक तंगी को लेकर एक किसान दंपत्ति के मंगलवार की शाम जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने से किसान की मौत हो गयी जबकि उनकी पत्नी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दानापुर अनुमंडल अधिकारी राहुल कुमार ने आज बताया कि चेचौल गांव निवासी किसान रमेश प्रसाद शर्मा (50) ने कल शाम अपनी पत्नी के साथ विषैला पदार्थ खा लिया. जिसके बाद दोनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. शर्मा ने इलाज के क्रम में बीती रात्रि दम तोड़ दिया जबकि उनकी पत्नी अभी आईसीयू में भर्ती हैं. पटना के जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में नौबतपुर थाना में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गयी है.

मृतक किसान के परिजनों ने बताया कि कृषि संकट के कारण उक्त दंपत्ति आर्थिक तंगी के शिकार थे. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पीड़ित परिवार से मिलने आज चेचौल गांव पहुंचे. उन्होंने बताया कि कर्ज में डूबे रहने और गेंहू की फसल में बेहतर दाना नहीं आने के कारण उनकी फसल को किसी के द्वारा नहीं खरीदे जाने से मानसिक दबाव में रमेश और उनकी पत्नी ने यह आत्मघाती कदम उठाया.

उन्होंने प्रदेश की नीतीश सरकार द्वारा किसानों से गेंहू की खरीद के लिए क्रय केंद्र नहीं खोले जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों के कृषि संकट के कारण आत्महत्या करने की यह तीसरी घटना है. इससे पूर्व पटना जिला के मनेर के किसान गजेंद्र सिंह और गया जिला के खिजरसराय थाना अंतर्गत कोडिहरा गांव में किसान भरत शर्मा ने उनके अधिप्राप्ति किए गए धान की राशि का भुगतान नहीं किए जाने के कारण आत्महत्या कर ली थी.

Next Article

Exit mobile version