होमगार्ड हड़ताल तोड़ें, तो होगी बात : सुबहानी
— बिहार में गठित होगा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बलसंवाददाता,पटना गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने कहा है कि होम गार्ड के जवान हड़ताल तोड़ें,तो वार्ता होगी. उनकी वित्तीय और अन्य मांगों पर अनुकूल निर्णय लिया जायेगा. हड़ताल और हिंसा को गलत बताते हुए कहा कि आठ दिन पहले वार्ता हुई थी. हमने उनसे […]
— बिहार में गठित होगा राज्य औद्योगिक सुरक्षा बलसंवाददाता,पटना गृह विभाग के प्रधान सचिव अमीर सुबहानी ने कहा है कि होम गार्ड के जवान हड़ताल तोड़ें,तो वार्ता होगी. उनकी वित्तीय और अन्य मांगों पर अनुकूल निर्णय लिया जायेगा. हड़ताल और हिंसा को गलत बताते हुए कहा कि आठ दिन पहले वार्ता हुई थी. हमने उनसे कहा था कि हड़ताल पर नहीं जायें. सरकार जल्द निर्णय लेगी. उन्हें हड़ताल पर नहीं जाना चाहिए था. वे कानून तोड़ रहे हैं. वर्दीधारी से अनुशासित रहने की उम्मीद की जाती है. सुबहानी ने कहा कि सरकार का कोई एक समूह काम नहीं करेगा, तो दूसरा समूह काम करेगा. तोड़ फोड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी. फिलहाल बिहार के होमगार्ड के जवानों को कई राज्यों से अधिक वित्तीय लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि यूपी में 225 रुपये और पश्चिम बंगाल में 175 रुपये दैनिक भत्ता मिलता है. बिहार में इन्हें तीन सौ रुपये मिल रहा है. प्रधान सचिव ने कहा कि राज्य में सीआइएसएफ के तर्ज पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन किया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. उन्होंने कहा कि बैंक समेत विभिन्न संस्थानों को दक्ष सुरक्षा बल की आवश्यकता होती है. इसके लिए वे भुगतान करते हैं. सरकार पर इस बल के गठन से वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कई राज्यों ने इस प्रकार के सुरक्षा बलों का गठन किया है.