राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाने से पहले महिला कांग्रेस नेत्रियों ने किया रक्तदान
संवाददाता,पटनापूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव की 24वीं पुण्यतिथि कल बलिदान दिवस के रूप में मनायी जायेगी. इसके पहले महिला कांग्रेस नेत्रियों ने बुधवार को सदाकत आश्रम में रक्तदान किया. प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक के निदेशक डॉ विनय बहादुर सिन्हा व उनकी टीम ने रक्त संग्रह […]
संवाददाता,पटनापूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव की 24वीं पुण्यतिथि कल बलिदान दिवस के रूप में मनायी जायेगी. इसके पहले महिला कांग्रेस नेत्रियों ने बुधवार को सदाकत आश्रम में रक्तदान किया. प्रदेश महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के ब्लड बैंक के निदेशक डॉ विनय बहादुर सिन्हा व उनकी टीम ने रक्त संग्रह किया. प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष अमिता भूषण ने सबसे पहले रक्तदान किया. इसके बाद डॉ सरवत जहां फातमा, दीप शिक्षा, संजू पांडेय, बेबी पासवान, डॉ कुमारी अनीता, बबीता कुमारी, निशांत झा, मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, तनवीर अख्तर, मृगेंद्र कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार, संजीव कुमार, रिंकू कुमार, लक्ष्मीकांत, प्रणव झा, अमित कुमार, अविनाश कुमार, रमेश महतो, नवीन कुमार ने रक्त दान किया. पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव परेश धनानी ने रक्त दान करनेवाले से मिल कर उन्हें धन्यवाद दिया.