वेबसाइट से जानें बिहार की विरासत,सं

फोटो संवाददाता,पटनाबिहार की सांस्कृतिक,आध्यात्मिक एवं अन्य विशिष्टियों की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट ‘ बिहार एक विरासत ‘ तैयार की गयी है. इसके जरिये बिहार की सांस्कृतिक धरोहर, रीति-रिवाज, खान-पान, भाषाएं, कला संस्कृति, नृत्य व महत्वपूर्ण व्यक्तियों की जानकारी मिल सकेगी. इसके जरिये सांस्कृतिक धरोहर एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. ये कहना है ग्रामीण स्नेह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 10:04 PM

फोटो संवाददाता,पटनाबिहार की सांस्कृतिक,आध्यात्मिक एवं अन्य विशिष्टियों की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट ‘ बिहार एक विरासत ‘ तैयार की गयी है. इसके जरिये बिहार की सांस्कृतिक धरोहर, रीति-रिवाज, खान-पान, भाषाएं, कला संस्कृति, नृत्य व महत्वपूर्ण व्यक्तियों की जानकारी मिल सकेगी. इसके जरिये सांस्कृतिक धरोहर एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. ये कहना है ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के सचिव सीटू कुमारी का. उन्होंने बताया कि संस्था लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं अत्यंत गंभीर बीमारी के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है. साथ ही पिछले चार-पांच वर्षों से कैंसर उन्मूलन संबंधी कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहंुचा रही है. जल्द ही ‘हौसला 2015’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसमें पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश व मुख्य सचिव शामिल होंगे. निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. कई इवेंट्स के साथ कैंसर के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही निदान, जांच व इलाज के उपाय भी बताये जा रहे हैं. इसके लिए शीघ्र ही हेल्पलाइन सेंटर का उद्घाटन किया जाना है.

Next Article

Exit mobile version