जले ट्रांसफॉर्मर शीघ्र बदलें : मुख्य सचिव
संवाददाता, पटना पटना जिले में जले ट्रांसफॉर्मर को शीघ्र बदलने का निर्देश मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने दिया है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है और इस वजह से सरकार की छवि पर भी सवाल उठ रहे हैं. मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पटना जिले का हाल लिया, तो […]
संवाददाता, पटना पटना जिले में जले ट्रांसफॉर्मर को शीघ्र बदलने का निर्देश मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने दिया है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है और इस वजह से सरकार की छवि पर भी सवाल उठ रहे हैं. मुख्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पटना जिले का हाल लिया, तो जले ट्रांसफॉर्मरों की जानकारी लेने के बाद ये निर्देश जारी किये. डीएम व डीडीसी के साथ ही बिजली कंपनी को कहा कि वे इस ओर तुरंत काम करें. जिले में घटते रेवेन्यू के मद्देनजर अधिकारियों से कई सवाल-जवाब भी किये गये. उनसे पूछा गया कि आखिर यह हाल क्यों है? बिजली कंपनी के प्रतिनिधि ने इस बाबत अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों से रेवेन्यू घटा है. इस कारण आंकड़े ऐसे दिखाई दे रहे हैं. जिले के ग्रामीण और कस्बाई इलाके में मीटर लगाने की धीमी गति पर अधिकारियों को बताया गया कि इसका कवरेज बढ़ाने के लिए लगातार काम करने की आवश्यकता है. कवरेज बढ़ेगा,तो रेवेन्यू भी बढ़ेगा और इससे विभाग तथा सरकार को लाभ होगा. मुख्य सचिव ने डीएम को इसकी लगातार मॉनीटरिंग करने के लिए कहा है.