जालानशॉप के ग्राहकों ने ली भविष्य की जानकारी, विज्ञापन
फोटो पटना. कंकड़बाग के जालान शॉप में नेपाल की जानी-मानी टेरो कार्ड रीडर श्वेता राजगढि़या शो रूम पहुंची. उनसे ग्राहकों ने टेरोट कार्ड के जरिये भविष्य की जानकारी ली. श्वेता अंतरराष्ट्रीय स्तर की भविष्य वक्ता हैं. ग्राहकों ने उनसे ऑटोग्राफ भी लिये. शोरूम में उनसे मिलने के लिए भीड़ लगी थी. मौके पर शो रूम […]
फोटो पटना. कंकड़बाग के जालान शॉप में नेपाल की जानी-मानी टेरो कार्ड रीडर श्वेता राजगढि़या शो रूम पहुंची. उनसे ग्राहकों ने टेरोट कार्ड के जरिये भविष्य की जानकारी ली. श्वेता अंतरराष्ट्रीय स्तर की भविष्य वक्ता हैं. ग्राहकों ने उनसे ऑटोग्राफ भी लिये. शोरूम में उनसे मिलने के लिए भीड़ लगी थी. मौके पर शो रूम के एमडी विष्णु जालान, महाप्रबंधक रूपा जालान भी मौजूद थे और उन्होंने श्वेता को धन्यवाद दिया.