बालिया बिल्डर्स को भुगतान का डिटेल्स मांगा
संवाददाता,पटना अपर नगर आयुक्त ने नूतन राजधानी अंचल के अभियंता और निगम के वित्त और लेखा नियंत्रक से वालिया बिल्डर बनाम पीआरडीए मामले में वालिया बिल्डर को पूर्व में किये सभी भुगतान का डिटेल्स मांगा है. चेक संख्या और दिनांक के साथ 24 घंटे में विधि शाखा में उपलब्ध कराने के लिए कहा है. पत्र […]
संवाददाता,पटना अपर नगर आयुक्त ने नूतन राजधानी अंचल के अभियंता और निगम के वित्त और लेखा नियंत्रक से वालिया बिल्डर बनाम पीआरडीए मामले में वालिया बिल्डर को पूर्व में किये सभी भुगतान का डिटेल्स मांगा है. चेक संख्या और दिनांक के साथ 24 घंटे में विधि शाखा में उपलब्ध कराने के लिए कहा है. पत्र में कहा गया है कि कई बार अनुरोध के बावजूद न तो तथ्य विवरणी उपलब्ध करायी गयी न ही संचिका. इस कारण पटना व्यवहार न्यायालय में समय से शपथ पत्र दाखिल नहीं किया जा सका, जिसका परिणाम यह हुआ कि कार्यालय एवं चार बैंक खाते अटैच हो गये. ऐसी सूचना मिली है कि संबंधित प्रमंडल और लेखा शाखा के द्वारा मेसर्स वालिया बिल्डर्स को दो करोड़ से अधिक का भुगतान किया गया है, जिसकी पूरी जानकारी नहीं दी गयी है.