चक्का जाम: छह घंटे बंद रहा आर ब्लॉक गेट, जनता परेशान सड़क पर उतरे होमगार्ड

पटना: मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे होमगार्ड के जवानों ने बुधवार को चक्का जाम के तहत आर ब्लॉक गेट बंद कर दिया. इस कारण शहर के मुख्य मार्ग बुद्ध मार्ग, स्टेशन गोलंबर व आयकर गोलंबर में जाम की स्थिति हो गयी. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसका असर मीठापुर व यारपुर में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 6:42 AM
पटना: मांगों को लेकर आंदोलन पर डटे होमगार्ड के जवानों ने बुधवार को चक्का जाम के तहत आर ब्लॉक गेट बंद कर दिया. इस कारण शहर के मुख्य मार्ग बुद्ध मार्ग, स्टेशन गोलंबर व आयकर गोलंबर में जाम की स्थिति हो गयी. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसका असर मीठापुर व यारपुर में भी दिखा.

आर ब्लॉक गेट बंद होने के कारण लोग मीठापुर व यारपुर होते हुए चिरैयाटांड़ की ओर जाने का प्रयास करने लगे. इलाके में मीठापुर गुमटी के पास जाम लग गया. आर ब्लॉक का गेट बंद होते ही वाहन बुद्ध मार्ग की ओर जाने लगे. बीच में आर ब्लॉक गेट को खोला भी गया, लेकिन फिर आइसा का जुलूस आया. इस कारण गेट को बंद करना पड़ा. करीब छह घंटे तक बुधवार को आर ब्लॉक गेट बंद रहा.

हड़ताल से निबटने में जुटी सरकार
होमगार्ड की हड़ताल से हो रही परेशानी से निबटने के लिए पुलिस मुख्यालय ने वैकल्पिक इंतजाम शुरू कर दिया है. ट्रैफिक सहित विभिन्न जगहों पर सुरक्षा के लिए प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. एडीजी (विधि-व्यवस्था) सुनील कुमार ने कहा कि हड़ताल से निबटने के लिए करीब आठ सौ प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ये ट्रैफिक समेत अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर तैनात रहेंगे. अपनी मांगों को लेकर सूबे के 30-35 हजार होमगार्ड हड़ताल पर हैं.
मुख्य मांग
गृहरक्षकों की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा 58 से 60 वर्ष करने
सेवानिवृत्ति के बाद एक मुश्त तीन लाख देने
दैनिक भत्ता पांच सौ रुपये करने
अनुगृह अनुदान पांच लाख देने
आज जेल भरो अभियान
होमगार्ड 21 मई को जेल भरो अभियान चलायेंगे. विदित हो कि होमगार्ड के जवान अपनी मांगों को लेकर 15 मई से ही आंदोलन पर हैं. 15 मई को उन लोगों ने अपने हथियार व कारतूस को जमा कर दिया था और ड्यूटी से अलग हो गये थे. होमगार्ड के जवान प्रदेश स्तर पर आंदोलन कर रहे हैं. इस कारण पुलिस की गश्ती व आर्थिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा पर असर पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version