मोदी ने कहा है कि इसी सदमे में उसी रात छत से कूद कर किसान भरत शर्मा ने आत्महत्या कर ली. वहीं नौबतपुर के चेचौल गांव के किसान रमेश सिंह ने फसल की क्षति, गेहूं में अच्छा दाना नहीं आने तथा कर्ज में डूबे रहने के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठाया. उन्होंने कहा है कि पैक्सों के पास करीब 4 लाख 70 हजार म़े टन धान पड़ा हुआ है जिसके भुगतान से राज्य सरकार इंकार कर रही है.
Advertisement
रजक पर मुकदमा दर्ज हो : मोदी
पटना. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि गया जिले के कोडिहरा गांव के किसान भरत शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक पर मुकदमा दर्ज हो. बुधवार को गया के कोडिहरा और पटना जिला के नौबतपुर के चेचौल गांव का दौरा कर […]
पटना. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि गया जिले के कोडिहरा गांव के किसान भरत शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक पर मुकदमा दर्ज हो. बुधवार को गया के कोडिहरा और पटना जिला के नौबतपुर के चेचौल गांव का दौरा कर वापस आने के बाद मोदी ने कहा कि कि 14 मई को कोडिहरा गांव के अन्य किसानों के साथ भरत शर्मा भी मंत्री श्याम रजक से मिल कर धान के बकाये के भुगतान की गुहार लगाने गया था. गया सर्किट हाउस से मंत्री के इशारे पर सुरक्षार्मियों ने किसानों को धक्का देकर बाहर निकाल दिया.
धान खरीद मद का करीब 1600 करोड़ रुपया किसानों का बकाया है. अगर दस दिनों के अंदर किसानों के बकाये का भुगतान सरकार नहीं करती है तो भाजपा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement