भाजपा जिसे मुख्यमंत्री बनायेगी, मंजूर होगा: पासवान

नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि भाजपा जिसे मुख्यमंत्री बनायेगी उन्हें मंजूर होगा. वह मुख्यमंत्री की दौर में शामिल नहीं है. यह पूछे जाने पर कि भाजपा की ओर से किसे सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करना ठीक रहेगा, पासवान ने कहा कि उनका(भाजपा) रिसर्च इंस्टीटय़ूट है. वही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 6:47 AM
नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री व लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा है कि भाजपा जिसे मुख्यमंत्री बनायेगी उन्हें मंजूर होगा. वह मुख्यमंत्री की दौर में शामिल नहीं है. यह पूछे जाने पर कि भाजपा की ओर से किसे सीएम के रूप में प्रोजेक्ट करना ठीक रहेगा, पासवान ने कहा कि उनका(भाजपा) रिसर्च इंस्टीटय़ूट है. वही फैसला करता है.

पासवान ने कहा कि उनके पास तीन बार मुख्यमंत्री बनने का ऑफर आया था, लेकिन तीनों बार सीएम नहीं बना. पहली बार 1989 में जब बीपी सिंह की सरकार थी, दूसरी बार 1999 में जब अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार थी और तीसरी बार 2005 में जब बिहार चुनाव के बाद. लेकिन उन्होंने जदयू या राजद से समझौता नहीं किया.

पासवान ने कहा कि उनके लिए सीएम पद या उम्मीदवार का फैसला मायने नहीं रखता है, बल्कि बिहार को कुशासन से मुक्त कराना एनडीए का काम है. राज्य में एनडीए की स्थिति ठीक है और एनडीए दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनायेगी. सरकार की उपलब्धि बताते हुए पासवान ने कहा कि पिछले एक साल में महंगाई नीचे आयी है. खाद्यान्न की कमी नहीं है. दो सौ फीसदी वायदे को पूरा किया गया है. भ्रष्टाचार का नामो निशान नहीं मिल रहा है. कार्य संस्कृति में बदलाव आया है. विदेश नीति पर मोदी सरकार ने असाधारण काम किया है. इसका लाभ एनडीए को मिलेगा.
राजद-जदयू का गंठबंधन मुश्किल : पासवान
जनता परिवार पर कटाक्ष करते हुए पासवान ने कहा कि जिस पार्टी का न झंडा है, न नाम है, न चुनाव चिह्न् है, उस पार्टी का अध्यक्ष बना दिया गया. राजद-जदयू के बीच गंठबंधन भी होना मुश्किल हो गया है. यदि होता भी है, तो भी एनडीए को किसी तरह का फर्क नहीं पड़ेगा. बिहार में केंद्र की ओर से अनाज न दिये जाने से संबंधित सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है. राज्य सरकार की ओर से कोई भी डाटा नहीं दिया गया है. लाभार्थियों की सूची दिये बिना कोटा से ज्यादा अनाज कैसे दिया जा सकता है. 26 मई को सरकार के एक साल पूरे होने पर पार्टी एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक सरकार की उपलब्धियां बतायेगी.

Next Article

Exit mobile version