24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने कहा- बिहार में पराजित होगी भाजपा, पासवान ने कहा, राजग को मिलेगा बहुमत

हैदराबाद/चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने गुरुवार को विश्वास जताते हुए कहा कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें साथ आएंगी. वहीं, लोजपा प्रमुख व केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने जनता परिवार का कोई भविष्य नहीं होने […]

हैदराबाद/चेन्नई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने गुरुवार को विश्वास जताते हुए कहा कि बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें साथ आएंगी. वहीं, लोजपा प्रमुख व केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने जनता परिवार का कोई भविष्य नहीं होने का दावा करते हुए आज कहा कि बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को दो तिहाई बहुमत मिलेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा, बिहार चुनाव भाजपा के ताबूत में आखिरी कील होगी. उन्होंने कहा कि पहली कील दिल्ली चुनाव और दूसरी कील भूमि अधिग्रहण विधेयक थी. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव से जदयू-राजद-सपा समेत छह दलों के विलय पर जारी अनिश्चितता के संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बहुत सारी तैयारी हो रही है और मुङो पूरा भरोसा है कि भाजपा की हार सुनुश्चित कराने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें साथ आएंगी.

उधर, रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को तिहाई बहुमत मिलेगा और राज्य की सत्ता पर एनडीए का कब्जा होगा. जनता परिवार के विलय पर रामविलास पासवान ने कहा, अब तक कोई चुनाव चिन्ह नहीं है, कोई नाम और कोई झंडा तय नहीं है. यह कभी नहीं होगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह एक समृद्धशाली समय है और यह स्थिति देश के भीतर एवं बाहर दोनों जगह है. राष्ट्र की प्रतिष्ठा उंची हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें