प्रभात खबर का दो दिवसीय कैरियर फेयर कल से
– तारामंडल में होगा आयोजन, नि:शुल्क होगा प्रवेश- लगेंगे कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के स्टॉल, सुबह दस से रात आठ बजे तक चलेगा मेला- छात्रों की होगी काउंसेलिंग, कैरियर को मिल सकेगी नयी दिशासंवाददाता, पटनाप्रभात खबर का दो दिवसीय एजुकेशन सह कैरियर फेयर 23-24 मई को तारामंडल सभागार में लगेगा. सुबह दस बजे से शाम […]
– तारामंडल में होगा आयोजन, नि:शुल्क होगा प्रवेश- लगेंगे कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के स्टॉल, सुबह दस से रात आठ बजे तक चलेगा मेला- छात्रों की होगी काउंसेलिंग, कैरियर को मिल सकेगी नयी दिशासंवाददाता, पटनाप्रभात खबर का दो दिवसीय एजुकेशन सह कैरियर फेयर 23-24 मई को तारामंडल सभागार में लगेगा. सुबह दस बजे से शाम आठ बजे तक चलनेवाले इस मेले में कई प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के स्टॉल लगेंगे. इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा कर छात्र नॉलेज बढ़ाने के साथ ही एजुकेशन से संबंधित विभिन्न जानकारियां एवं विकल्पों की जानकारी प्राप्त कर अपने कैरियर को सही दिशा दे सकेंगे.होगा नि:शुल्क प्रवेश व पंजीयनमेले में छात्रों एवं अभिभावकों का प्रवेश व पंजीयन बिल्कुल नि:शुल्क होगा. हर घंटे पर लॉटरी भी होगी, जिसमें चुने गये छात्र आयोजकों की तरफ से पुरस्कृत किये जायेंगे.कैरियर को मिलेगी दिशावर्तमान दौर में छात्रों के सामने पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ ही व्यावसायिक एवं रोजगार परक पाठ्यक्रम की भरमार है. लेकिन, छात्र अक्सर कुशल मार्गदर्शन के अभाव में सही कैरियर का चुनाव नहीं कर पाते हैं और भीड़ में खो जाते हैं. एडुकेशन एंड कैरियर फेयर में आये प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान छात्रों की इस ऊहापोह की स्थिति को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे. खासकर इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, फाइनांस आदि क्षेत्रों से जुड़े संस्थानों के बारे में एक जगह पर ही पूरी जानकारी मिल जायेगी.