जैव विविधता पर आयोजित होगी चित्रकारी प्रतियोगिता

बिहार राज्य प्रदूषण नियत्रंण पर्षद् करेगा आयोजितक्लास वन से 10 तक के स्टूडेंट्स ले सकेंगे हिस्सालाइफ रिपोर्टर @ पटनापर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता व समझदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा 22 मई को ‘जैव विविधता का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ का आयोजन किया जायेगा. सिटी के संजय गांधी जैविक उद्यान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 7:04 PM

बिहार राज्य प्रदूषण नियत्रंण पर्षद् करेगा आयोजितक्लास वन से 10 तक के स्टूडेंट्स ले सकेंगे हिस्सालाइफ रिपोर्टर @ पटनापर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता व समझदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा 22 मई को ‘जैव विविधता का अंतरराष्ट्रीय दिवस’ का आयोजन किया जायेगा. सिटी के संजय गांधी जैविक उद्यान में शुक्रवार को सुबह आठ बजे से लेकर 10 बजे से एक दिन के लिए आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता में राज्य के स्कूलों के स्टूडेंट्स हिस्सा ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स के लिए पांच वर्ग समूहों का आयोजन किया गया है. जिसमें हर समूह को एक विषय दिया गया है. वर्ग समूह 01 में इसमें क्लास वन से टू को ‘मछली जल की रानी है-जीवन इसका पानी है’, वर्ग समूह 02 में क्लास 03 से 04 को ‘पहाड़ व नदियां’, वर्ग समूह 03 में क्लास 05 से 06 को ‘वाहन प्रदूषण एक समस्या’, वर्ग समूह 04 को ‘कचरा प्रबंधन से प्रदूषण नियंत्रण’ और वर्ग समूह 05 में क्लास 09 से 10 तक के लिए ‘पर्यावरण संरक्षण व प्राकृतिक आपदा’ विषय निर्धारित किया गया है.फ्री है यह प्रतियोगिताजैव विविधता के लिए आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता फ्री है. इसमें हिस्सा लेने वाले इच्छुक विद्यार्थी मोबाइल नंबर 9798028385 पर और ु२स्रूु.स्रं्रल्ल३्रल्लॅ@ॅें्र’.ूङ्मे पर अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं. प्रत्येक वर्ग समूह के फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड स्थान के लिए कला व शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा गठित निर्णायक मंडल द्वारा चुनी गयी प्रविष्टि को ‘विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून’ को पटना में आयोजित मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version