एक दर्जन जिलों में कृषि इनपुट सब्सिडी बांटने की गति सुस्त

सिर्फ दो जिलों ने बांटा सौ फी सदी कृषि इनपुट सब्सिडीसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक सप्ताह में किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी बांटने का जिलों पर असर नहीं दिख रहा है. कृषि विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के बार बार प्रयास के बावजूद जिलों में शत प्रतिशत कृषि इनपुट सब्सिडी बांटने के कार्य पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:05 PM

सिर्फ दो जिलों ने बांटा सौ फी सदी कृषि इनपुट सब्सिडीसंवाददाता, पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक सप्ताह में किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी बांटने का जिलों पर असर नहीं दिख रहा है. कृषि विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के बार बार प्रयास के बावजूद जिलों में शत प्रतिशत कृषि इनपुट सब्सिडी बांटने के कार्य पूरा नहीं किया गया है. कृषि और आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओलावृष्टि से फसल हुई क्षति की भरपाई के लिए किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी बांटने की गति 11 जिलों में सुस्त है. इन जिलों में अब भी 50 प्रतिशत से कम राशि का वितरण किया गया है. राज्य के सिर्फ दो जिलों में ही एक सौ प्रतिशत सब्सिडी कृषि इनपुट सब्सिडी का वितरण किया जा सका है.इसमें किशनगंज और लखीसराय जिला शामिल हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 50 प्र. से कम राशि के वितरण करने वाले जिलों को हिदायत दी गयी है कि वे इनपुट सब्सिडी के वितरण में तेजी लायें. 50 प्रतिशत से कम कृषि इनपुट सब्सिडी वितरण वाले जिले जिलाआवंटनप्रतिशतगोपालगंज14.492625.540शिवहर21.629.020कैमूर14.603448.160पू चंपारण47.144521.770पटना23.87734.158मधेपुरा19.151528.432प चंपारण23.961317.876वैशाली31.930545.798सीवान29.435946.471मुजफ्फरपुर60.59136.567औरंगाबाद19.464419.257कृषि निदेशक धर्मेंद्र सिंह ने कहा है कि 50 प्रतिशत से कम कृषि इनपुट सब्सिडी बांटने वाले जिलों से बात की गयी है. अधिक से अधिक चार दिनों में राशि के वितरण की के कार्य को पूरा कर लिया जायेगा. निदेशक सिंह ने कहा कि इनपुट सब्सिडी वितरण के कार्य को सरकार गंभीरता से ले रही है. इसे हरहाल में चार दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version