सड़ा गला अनाज देकर कौन सा प्रेम बरसा रही केंद्र सरकार : डॉ रणवीर नंदन
जदयू विधान पार्षद ने केंद्र पर किये सवालसंवाददाता.पटनाजदयू के विधान पार्षद और प्रदेश कोषाध्यक्ष डा रणवीर नंदन ने कहा कि बिहार की जनता के प्रति घडि़याली आंसू बहाने वाले भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय एवं नंद किशोर यादव यह बतायेंगे कि केंद्र सरकार बिहारियों को सड़ा हुआ अनाज देकर कौन सा प्रेम बरसा […]
जदयू विधान पार्षद ने केंद्र पर किये सवालसंवाददाता.पटनाजदयू के विधान पार्षद और प्रदेश कोषाध्यक्ष डा रणवीर नंदन ने कहा कि बिहार की जनता के प्रति घडि़याली आंसू बहाने वाले भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडेय एवं नंद किशोर यादव यह बतायेंगे कि केंद्र सरकार बिहारियों को सड़ा हुआ अनाज देकर कौन सा प्रेम बरसा रही है? यह बिहार की जनता के प्रति कैसी प्राथमिकता है? मनरेगा को कमजोर कर बिहार के गरीबों को आखिर किस बात की सजा केंद्र सरकार दे रही है. इंदिरा आवास योजना में कटौती कर पहले ही राज्य की जनता को केंद्र ने धोखा देने का काम किया है. आखिर नमो की सरकार का वादा कि अच्छे दिन आनेवाले हैं, इन्हीं सड़े-गले अनाज से आयेगा क्या?डा नंदन ने कहा कि झूठ बोल कर और अफवाह फैलाकर जनता को दिग्भ्रमित करना भाजपा की आदत हो गई है. नमो की सरकार ने वादा किया कि महंगाई कम करेंगे, पर महंगाई और भी बढ़ गयी. कालाधन मंगाने का वादा किया था, सौ दिन क्या एक वर्ष गुजर गये कालाधन वालों का ना तो नाम आया और न पैसा. अब तो केंद्र सरकार श्रम कानून में भी परिवर्तन कर मजदूरों की परेशानी बढ़ाने जा रही है. ठीक वैसे हीं जैसे भूमि अधिग्रहण कानून बना कर किसानों को परेशान करने की नीति बना डाली. डा नंदन ने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख समझ रही है. आने वाली विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता झूठ और अफवाह के साथ राज्य करने वाली भाजपा को सबक सिखायेगी.